मतदान केन्द्र बदलने की शिकायत पर हुई जांच
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद एसडीएम व सीओ ने कायमगंज व नवाबगंज के कई मतदान केन्द्रों...
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
एसडीएम व सीओ ने कायमगंज व नवाबगंज के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। पंचायत चुनाव में आपत्ति के बाद आरक्षण की स्थिति साफ होने पर प्रशासन ने अब तैयारिया तेज कर दी है। जिन मतदान केन्द्रों के बदलने की शिकायते आ रही थी। इसको लेकर भी जांच कराई जा रही है। वही बूथों पर स्थलीय मुआयना कर व्यवस्थाए देखी जा रही है। इसी के तहत एसडीएम नरेन्द्र सिंह, सीओ राजवीर सिंह गौर के साथ कायमगंज व नवाबगंज के सोतेपुर, हकीकतपुर, मदारपुर, शंम्भूनगला, नगला चरन, बराबिकू आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें बिजली, पानी, रैम्प, रास्ता गांव से मतदान स्थल की दूरी आदि से संबंधित बारीकियों को देखा। अधिकारियों ने दबंग व अपराधिक किस्म के लोगो के बारे में भी जानकारी बटोरी। एसडीएम ने उन बूथों को भी देखा। जहां मतदान केन्द्र के बदलने की शिकायत हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।