बारिश से मौसम खुशनुमा,उमस से मिली राहत
फर्रुखाबाद में मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर होती रही। इससे मौसम खुशनुमा हो गया और तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। हालांकि, बारिश ने सड़कों को खराब कर दिया, जिससे...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। मौसम ने जो करवट ली और मंगलवार रात से जो बारिश हुयी वह बुधवार को दिन भर रुक रुक कर होती रही। रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। पारा गिरकर 28डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो अभी तक 36 से 38 के बीच चल रहा था। बारिश से सड़कों का बुरा हाल हो गया है। निर्माणाधीन हाईवे पर मसेनी के पास सड़क में गड्ढे हो गये हैं। पानी भर गया है। वाहनों को निकालने में बड़ी दिक्कतें हो रही हैं। रात से जो मौसम ने करवट ली उसके बाद से बराबर रुक रुक कर बारिश हो रही है। कभी हल्की तो कभी धीमी । इससे लोगों की दिनचर्या बिगड़़ रही है। बारिश दिन में भी सुबह से शाम तक होती रही। बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है इसलिए लोगों को राहत मिली है। अभी तक लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे थे लेकिन अब जिस तरह से मौसम ने करवट ली है उससे राहत मिली है। बारिश से शहर को जोड़ने वाली सड़कों का बुरा हाल है। मसेनी से जो सड़क कादरीगेट और आवास विकास के लिए निकलती है उस पर इस समय निकलना मुश्किल हो रहा है। कादरीगेट से आगे जो सड़क पांचालघाट के लिए गयी हुयी है उस पर कई जगह गड्ढों में पानी भर गया है इससे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि यह सड़क पक्की बनी है लेकिन कहीं कहीं सड़क में दिक्कत है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ का रोड नेकपुर के पास भी ठीक हालत में नही है। यहां पर भी लोगों को दिक्कते हो रही हैं। जब पानी बरसता है तो सड़क किनारे भर जाता है जिससे समस्या आ रही है। लालगेट फब्बारे के पास भी सड़क की हालत ठीक नही है, लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम के जानकारों का कहना है कि अभी बारिश इसी तरह से दो चार दिन हो सकती है। बारिश होने से अब कच्चे मकानों को खतरा हो गया है। क्योंकि कभी चटक धूप तो कभी बारिश। इससे डर रहता है कि कहीं कोई मकान गिर न जाये। हालांकि अभी बारिश जो हो रही है उसका असर फसल पर कोई खास नही है। ऐसे में लोगों को चिंता सताये जा रही है कि कहीं झमाझम बारिश हो गयी तो दिक्कत आयेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।