Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsIntensive Security Checks at Fatehgarh Railway Station Spark Panic Among Antisocial Elements

फतेहगढ़ स्टेशन के आसपास परखी सुरक्षा, चेकिंग से हड़कंप

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ सघन चेकिंग की, जिससे अराजक तत्वों में हड़कंप मच गया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 5 Sep 2024 06:59 AM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन के आसपास बुधवार देर रात सुरक्षा व्यवस्था परखी गई और पुलिस ने सघन चेकिंग की। इससे अराजक तत्वों में हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर भागते दिखे। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार पुलिस कर्मियों को साथ में लेकर फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ के आसपास एरिया व आउटर में पैदल गश्त के साथ आसपास रह रहे और गूम रहे लोगों की चेकिंग की। फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस उनके साथ में रही। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया की रात में सुरक्षा कड़ी रखी जाए जो पुलिस पार्टी जहां पर ड्यूटी पर गई है, उसकी चेकिंग भी की जाए इसमें कोई लापरवाही न हो। उन्होंने आदेश दिया कि ड्यूटी पॉइंट हर हालत में चेक हो रात में कोई संदिग्ध लगे तो उसकी तुरंत तलाशी ली जाए ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें