दिवाली से पहले तोहफा, 2.03 लाख को किसान सम्मान निधि
2 ़03 लाख को किसान सम्मान निधि किसानो को जारी की गयी 18वीं किस्त फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद के किसानों को दीवाली से पहले भारत सरकार ने तोहफा दिया
फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद के किसानों को दीवाली से पहले भारत सरकार ने तोहफा दिया है। जनपद के दो लाख तीन हजार 693 किसानों को किसान सम्मान निधि जारी कर दी गई है। जारी की गई किस्त 18वीं है। किसान लंबे समय से सम्मान निधि की अगली किस्त के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। जनपद में किसान सम्मान निधि के लिए जो किसान पंजीकृत हैं उनका डाटा पहले ही भेजा गया था। इसके आधार पर ही भारत सरकार की ओर से 18वीं किस्त जारी की गयी है। किसान सम्मान निधि के संतृप्तिकरण में पिछले समय में जनपद का चयन कर बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया था जिससे कि कोई भी किसान सम्मान निधि से छूटने न पाए कैंप लगाए गए और गांव गांव टीमें भेजी गयीं। इसके बाद भी अभी भी सैकड़ों किसान अपना डाटा हसी कराने से पीछे हैं। काफी समय से इंतजार कर रहे किसानों के खाते में 18 वीं किस्त आई तो उनके चेहरों पर खुशियां लौट आयीं। बाढ़ की विभीषिका से परेशान चल रहे जिले के किसानों के लिए जो किस्त जारी की गयी उससे उन्हें काफी बल मिलेगा। प्रधानमंत्री की ओर से महाराष्ट्रा में जो किसान सम्मान निधि जारी की गयी उसके बाद यहां भी किसानों के मोबाइल पर मैसेज आने लगे। प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर कृषि बीके सिंह ने बताया कि 18वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से जारी की गई है। उन्होंने बताया कि किस्त जारी होने से किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।