कोविड अस्पताल में बढ़ी निगरानी, दो एंबुलेंस लगाई गईं
फर्रुखाबाद। संवाददाता प्रभारी मंत्री मुकु ट बिहारी वर्मा के यहां दौरे के समय एक...
फर्रुखाबाद। संवाददाता
प्रभारी मंत्री मुकु ट बिहारी वर्मा के यहां दौरे के समय एक युवक की कोविड अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में तड़प तड़प कर जान निकल गई थी। मामला सुर्खियों में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और कोविड अस्पताल के बाहर दो एंबुलेेंस को स्टाफ सहित लगा दिया गया है जिससे कि किसी भी मरीज की हालत बिगड़ने के बाद उसे तुरंत रेफर किया जा सके।
पहाड़पुर गांव के अमित चौहान को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन पहले दोपहर में अस्पताल के लोगों ने इलाज से हाथ खड़े कर लिए। ऑक्सीजन लेबल नीचे होने के बाद युवक को रेफर कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से जो एंबुलेंस बुलाई गई उसका ऑक्सीजन सिस्टम सही नहीं था इसके बाद भी युवक को एंबुलेंस में बिठा दिया गया। दो घंटे तक ऑक्सीजन सिस्टम को सही नहंी किया जा सका। इस दौरान एंबुलेंस में ही युवक की तड़प तड़प कर जान निकल गई। लापरवाही की हद तो यह थी कि जब एंबुलेंस में युवक तड़प रहा था तो उस समय अस्पताल के लोगों ने दोबारा से इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई। शुक्रवार को जब यह मामला सुर्खियों में आया तो सेहत महकमे की नींद टूटी। किसी भी आकस्मिकता के लिए अस्पताल गेट पर दो एंबुलेंस लगा दी गयी हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को भी अलर्ट किया गया है। वहीं दूसरी ओर निगरानी बढ़ाए जाने के बाद भी एक और लापरवाही दिखाई पड़ी। जिला प्रशासन की ओर से कोविड अस्पताल में मरीजों के इलाज आदि पर निगरानी के लिए जो राजस्व कर्मी लगाए गए हैं वह डयूटी पर भी नहीं आ रहे हैं। अस्पताल के सामने इनके लिए कक्ष बनाया गया है जो कि दिन भर खाली पड़ा रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।