Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादIn spite of repeated orders there is little to check in the villages

बार बार आदेशों के बाद भी गांवों में जांचे न के बराबर

फर्रुखाबाद। संवाददाता गांवों में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं, जिस तरीके से अभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 16 May 2021 10:53 PM
share Share

फर्रुखाबाद। संवाददाता

गांवों में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं, जिस तरीके से अभी हाल ही में राजेपुर, कायमगंज और शमसाबाद क्षेत्र के कई गांव में अचानक मौतों का सिलसिला शुरू हुआ है उससे कहीं न कहीं यही लग रहा है कि गांव के लोग बीमारी से घिरे हैं और उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है। बार बार आदेशों के बाद भी गांवों में कोरोना की जांच न के बराबर है।

लक्षण वाले लोगों की भी जांच संभव नहंी हो पा रही है। टीमें गांव में जाकर लौट आती हैं। सिर्फ मेडिकल किट बांटने पर ही जिला प्रशासन ने जोर लगा रखा है। मरीजों की टेस्टिंग पर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहंी है। पंचायत चुनाव के बाद कोरोना का संक्रमण गांवों में कहरा बरपाने लगा है। जिले में कई गांव संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जहां पर होने वाली मौतों ने नींद उड़ाकर रख दी है। शमसाबाद के रामनगर, राजेपुर के अमृतपुर और कायमगंज के कई गांव में हो रही मौतों से लोग समझ नहंी पा रहे हैं कि आखिरकार किस वजह से लोग अचानक काल के गाल में समा रहे हैं। ऐसे गांवो में संक्रमण को लेकर भी दहशत है। जिला प्रशासन की ओर से बार बार आदेश दिए जाने के बाद भी सेहत महकमे की ओर से सैंपलिंग पर ध्यान नहंी दिया जा रहा है। इससे हालात खराब हो रहे हैं। चुनाव में जिस तरह से बेपरवाही लोगों ने की उसी का खामियाजा है कि लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वैसे कई गांव ऐसे हैं जहां लोग बुखार से तप रहे हैं और उन्हें इलाज भी संभव नहीं हो पा रहा है। प्राइवेट डॉक्टर भी मरीजों को नहीं देख रहे हैं। कई गांव में तो झोलाछाप मौके का फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में कई वारगी तो मरीजों की हालत बिगड़ रही है। यदि गांव में अभियान चलाकर टेस्टिंग का काम शुरू हो तो एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में भयावह स्थिति सामने आ सकती है। सेहत महकमे ने टेस्टिंग से पल्ला झाड़ लिया है और यही वजह है कि लोगों की हालत लगातार बिगड़ रही है। जब तक इलाज कराने की बारी आती है तब तक मरीजों की हालत बेहद खराब हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें