Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादIllegal Transport of Pan Masala and Sand Trucks Seized in Farrukhabad During Checking Campaign

ई-वेबिल के बिना जाते हुये पान मसाला का ट्रक किया सीज

फर्रुखाबाद में चेकिंग अभियान के दौरान पान मसाला लदा ट्रक पकड़ा गया। ट्रक के पास ई-वे बिल नहीं था और उसमें 11.76 लाख का माल था। ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली में 14 घन मीटर अवैध बालू पाई गई। ट्रकों को सीज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 22 Aug 2024 11:15 PM
share Share

फर्रुखाबाद ,संवाददाता। एआरटीओ प्रवर्तन तथा खनन अधिकारी ने चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार को जिले में पान मसाला लदे ट्रक को पकड़ा। ट्रक फर्रुखाबाद से अल्लागंज की ओर जा रहा था। इस ट्रक में करीब 11 लाख 76 हजार का माल लदा है, लेकिन चालक के पास माल ले जाने के लिए जरूरी ई-वे बिल नहीं था। मामले की छानबीन चल रही है। बताया गया कि असम से दिल्ली ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान खनन सामग्री ढोने वाले ट्रकों के ओवरलोड होने तथा खनन विभाग के प्रपत्रों की जांच की गयी। जांच के दौरान अमृतपुर से आने वाले तथा शाहजहांपुर की ओर जाने वाले एक ट्रैक्टर ट्राली की जांच डबरी तिराहे पर की गयी। जांच में यह पाया गया कि चालक के पास 6 घन मीटर बालू का रवन्ना था। जबकि मापने पर ट्राली में 20 घन मीटर बालू लदी पायी गयी । इस प्रकार ट्राली में लदी 14 घन मीटर बालू अवैध थी। ट्रैक्टर ट्राली को थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा उस पर 1.22 लाख का जुर्माना लगाया गया। खनन विभाग द्वारा अलग से कार्यवाही की गयी है।

राजेपुर क्षेत्र में मार्ग चेकिंग के दौरान कानपुर में पंजीकृत एक ट्रक को चेक करने पर पाया गया कि उस पर परिवहन विभाग का एक साल का टैक्स बकाया है। ट्रक में लदे माल के प्रपत्र की जांच करने पर पाया गया कि ट्रक में पान मसाला लदा हुआ है जो असम के कामरूप जिले से दिल्ली ले जाया जा रहा था परन्तु ट्रक फर्रुखाबाद से अल्लागंज की ओर जा रहा था। चालक द्वारा ई-वेबिल प्रस्तुत नहीं किया गया। चालक ने बताया कि वह माल कानपुर से ला रहा है तथा दिल्ली ले जा रहा है। ऐसे में वाहन में लदे बहुमूल्य पान मसाला का परिवहन जीएसटी की चोरी करते हुये ले जाने का सन्देह हुआ। ट्रक में बिल के अनुसार 11,76,840/- का माल लदा था। पकड़े गये ट्रक की सूचना स्थानीय राज्य कर विभाग को मोबाइल पर दी गयी राज्य कर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस ट्रक द्वारा राज्य कर का भुगतान नहीं किया गया है। ट्रक को पकड़ कर थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा परिवहन विभाग के अनुसार 17500/- का जुर्माना तथा 20000/- का कर आरोपित किया गया। राज्य कर विभाग द्वारा अपने कर का आरोपण अलग से किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें