आंबेडकर प्रतिमा लगाने पर प्रधान समेत 20 के खिलाफ मुकदमा
Farrukhabad-kannauj News - रठौरा मुहद्दीनपुर गांव की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से आंबेडकर प्रतिमा लगाने के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने ग्राम प्रधान समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रतिमा को हटा दिया है और...
जहानगंज, संवाददाता। रठौरा मुहद्दीनपुर गांव की सरकारी जमीन पर शनिवार को आंबेडकर प्रतिमा लगा दी गयी थी इसमें क्षेत्रीय लेखपाल ने ग्राम प्रधान समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस प्रतिमा को हटवा चुकी है। अब जो लोग नामजद हुये हैं उन्हें तलाशा जा रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से आंबेडकर प्रतिमा लगायी गयी। इसमें ग्राम प्रधान रामकुमार सहित 20 लोग शामिल रहे। ग्राम प्रधान द्वारा एक फर्जी प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें मूर्ति लगाने के संबंध में कोईउल्लेख नही किया गया। केवल आंगनबाड़ी केद्र के संबंध में प्रस्ताव किया गया। जहानगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधान समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया है। इसमें कार्रवाईकी जाएगी। जो लोग नामजद हुये हैं उनको तलाशा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बगैर इजाजत कोई प्रतिमा नहीं लगा सकताहै।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।