लाइसेंस बना नहीं और खरीद लेते मुनाफे के चक्कर में आतिशबाजी
मोहम्मदाबाद में दीवाली पर आतिशबाजी की अवैध बिक्री की सूचना पर पुलिस ने एक घर पर छापा मारा। अनज यादव और नीशु गुप्ता के पास बड़ी मात्रा में फैक्ट्री मेड आतिशबाजी बरामद की गई। दोनों युवकों को गिरफ्तार...
मोहम्मदाबाद ,संवाददाता। कस्बे के संकिसा रोड पर स्थित रामलीला मैदान में दीवाली पर आतिशबाजी बेचने के लिए करीब 50 से 60 दुकान हर वर्ष लगती है l आतिशबाजी विक्रेता अस्थाई लाइसेंस बनवाये बिना ही एक से डेढ़ माह पूर्व आतिशबाजी खरीद कर अपने घरों तथा गोदाम में रख लेते हैं l अवैध रूप से खरीद कर लाई गई आतिशबाजी ज्यादातर रिहायसी इलाकों तथा घनी बस्ती में रखी जाती है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है l 22 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे पुलिस को अवैध रूप से भंडारण की गई आतिशबाजी घर में रखी होने की सूचना मिली l सूचना पर अपराध निरीक्षक लक्ष्मी नारायण पुलिस बल के साथ मोहल्ला कबीर नगर निवासी अनुज यादव के घर पर छापा मार कर बड़ी मात्रा में फैक्ट्री मेड 9 गत्तों में भरी अवैध आतिशबाजी बरामद की है l अपराध निरीक्षक ने अवैध रूप से आतिशबाजी रखने पर कबीर नगर निवासी अनुज यादव तथा राजीव नगर निवासी नीशु गुप्ता के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आतिशबाजी को कब्जे में लिया है तथा दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है l कस्बे में बड़ी मात्रा में आतिशबाजी पकड़े जाने की सूचना पर अवैध रूप से खरीद कर लाने वाले अन्य आतिशबाजी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया l आतिशबाजी विक्रेताओं ने रात के अंधेरे में अवैध रूप से भंडारण की गई आतिशबाजी को इधर-उधर रखकर छुपा दी l पूछने पर एक विक्रेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की दीवाली से कुछ दिन पूर्व आतिशबाजी खरीदने पर वह सस्ती मिल जाती है l जिस कारण आतिशबाजी विक्रेता पहले से ही आतिशबाजी खरीद कर भंडारण कर लेते हैं l प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया की क्षेत्र में अवैध रूप से लाई गई आतिशबाजी के बारे में पूछताछ की जा रही है l जानकारी मिलने पर और भी आतिशबाजी जप्त कर कार्रवाई की जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।