सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच ने मेला श्री रामनगरिया की व्यवस्थाओं को लेकर
फर्रुखाबाद। संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच ने मेला श्री रामनगरिया की व्यवस्थाओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि मेला माघ माह में लगता है इसमें हजारों श्रद्धालु कल्पवास करते हैं। पिछले वर्ष गंगातट पर मेले में अग्निकांड हो गया था। लिहाजा इस प्रकार की अनहोनी न हो इसको लेकर कड़े इंतजाम रहें। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार मेले में अपनी दुकानें लगाये उनका आधार कार्ड और पहचान पत्र प्रारूप प्रशासन के पास जमा हो। इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी, महेश चंद्र, रेखा, उदयपाल सिंह, बृजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इलाज के दौरान हो गयी मौत
फर्रुखाबाद।
लोहिया अस्पताल में एक 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को शाम 4 बजकर 29 मिनट पर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 5 बजकर 35 मिनट पर उसकी मौत हो गयी। इस व्यक्ति को मोहम्मदाबाद सीएचसी से लोहिया अस्पताल को रेफर किया गया था। दुर्घटना के शिकार वृद्ध की मृत्यु की सूचना थाने को दी गयी है।
नेकपुर में अचेत अवस्था में मिला युवक
फर्रुखाबाद।
नेकपुर में एक युवक को अचेत अवस्था में पाया गया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक एक युवक ने जहर खाया था। उसकी हालत गंभीर है। उसके पास मिले कागजों के आधार पर युवक गाजियाबाद के डासना का होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बीस को आएंगे भाकियू मुखिया राकेश टिकैत
फर्रुखाबाद।
नवीन आलू मंडी सातनपुर में पूरी तौल की मांग समेत कई मुद्दों क ो लेकर भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत हो रही है। बीस दिसंबर को होने वाली इस महापंचायत में राकेश टिकैत भाग लेंगे। यह जानकारी किसान नेता अरविंद राजपूत ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहेंगे।
22 को प्रतिभा सम्मान समारोह
फर्रुखाबाद।
जसमई सिरोली रोड लुखरियाईगांव में स्थित एक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह और करिअर गाईडेंस कार्यक्रम 22 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे सुनिश्चित किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि ज्वाइंट कमिश्नर अमरपाल सिंह लोधी रहेंगे। जबकि सांसद मुकेश राजपूत अध्यक्षता करेंगे। अरविंद राजपूत ने बताया कि इस दौरान युवाओं को करिअर से संबंधित सलाह दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।