हिंदी के पेपर में भी रही कड़ी निगरानी
सीबीएसई परीक्षा के दूसरे दिन कक्षा 10 के हिंदी के पेपर में तीनो ही केंद्रों पर कड़ी निगरानी रही। केंद्र व्यवस्थापकों ने आंतरिक सचल दल के साथ कक्षों का निरीक्षण किया। तीनो केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की...
सीबीएसई परीक्षा के दूसरे दिन कक्षा 10 के हिंदी के पेपर में तीनो ही केंद्रों पर कड़ी निगरानी रही। केंद्र व्यवस्थापकों ने आंतरिक सचल दल के साथ कक्षों का निरीक्षण किया। तीनो केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं हो रही हैं। केंद्रीय विद्यालय में आर्मी स्कूल, ब्लूबेल, रेडरोज, जेएसएम, आरआरपी, नवोदय के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। यहां पर एक प्राइवेट छात्र परीक्षा दे रहा है। 521 में 4 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। आर्मी पब्लिक स्कूल मेें 570 में 2 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। फ्लाइंग स्कार्ट में एसके रथ, प्रदीप सिंह, सुनीता यादव आदि ने कक्षों का निरीक्षण किया। बुधवार को 12वीं का भौतिक विज्ञान का पेपर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।