अंडरपास में भरे पानी को निकलवाया
आने जाने में अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा । संकिसा रोड पर स्थित बहादुर नगला अंडरपास में पानी भर जाने से कई वाहन फंस गये l वाहन स्वामियों ने
मोहम्मदाबाद। 12 सितंबर को पूरे दिन बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश के चलते अंडरपास सहित कई जगह पर जलभराव हो गया l जिससे लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। संकिसा रोड पर स्थित बहादुर नगला अंडरपास में पानी भर जाने से कई वाहन फंस गए l वाहन स्वामियों ने जैसे तैसे अपने वाहन को बाहर निकाला l अंडरपास में लगभग तीन फीट तक पानी भर जाने से रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को पंपिंग सेट मंगवाकर अंडरपास में भरे पानी को निकलवाया l पानी निकलते समय लगभग एक घंटे बड़े वाहनों का आवागमन ठप रहा, अंडर पास से छोटे वाहन निकलते रहे। अंडरपास से पानी निकल जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।