Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHealth Melas in Farrukhabad Address Surge in Cold Cough and Fever Cases

सर्दी-जुकाम के साथ बढ़े बदन दर्द के मरीज

Farrukhabad-kannauj News - बीमारी के मरीजों की भी़ फोटो 34 परिचय- रोशनाबाद के अस्पताल में देखे जा रहे बीमार। फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में र

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 12 Jan 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रविवार को सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों की भीड़ रही। मौसम जिस तरह से बदल रहा है उससे बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं। अस्पताल में बीमारों को दवा दी गयी और मौसम को लेकर बचाव के तरीके बताये गये। रोशनाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीमारों की भीड़ रही। यहां 70 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसमे 45 मरीजों की जांच की गयी। डॉक्टर अलीम अंसारी ने फार्मासिस्ट और एलटी की मौजूदगी में बीमारों को देखा।दवा दी और बचाव के तरीके बताये। पसियापुर के अस्पताल में मौसमी बीमारी के मरीज इलाज के लिए पहुंचे। डॉक्टर कुलभूषण ने अपनी टीम के साथ बीमारों को देखा।यहां 34 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। 12 मरीजों की जांचें हुयीं। खांसी, जुकाम बुखार के भी मरीज थे। ऐसे मरीजों को मौसम से बचाव के तरीके बताये गये। चिलसरा के अस्पताल में डॉ. वैभव ने मरीजो को देखा।यहां 42 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसमें 7 मरीजों की जांच हुयी। खांसी, जुकाम के मरीज यहां भी थे। कुआंखेड़ा के अस्पताल में डॉक्टर की मौजूदगी में बीमारों को देखा गया। 63 मरीज आये इसमें 5 मरीजों की जांच की गयी। फैजबाग के अस्पताल में डॉक्टर कल्पना कटियार ने मरीजों को देखा।यहां मरीजों की संख्या कम रही। 43 मरीज दोपहर तक इलाज के लिए पहुंचे थे।इसमें 13 मरीजों की जांच की गयी। अधिकतर अस्पतालों में खांसी, जुकाम के साथ बदन दर्द के मरीज पहुंचे। ऐसे मरीजों को देखकर दवा दी गयी और बचाव के तरीके बताये गये। डॉक्टर ने बताया कि मौसम में जो बदलाव चल रहा है उससे बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे ह्रैं। ऐसे लोगों को सर्दी को देखते हुये समझाया गया है कि वह सुबह और शाम का विशेष ध्यान रखें। गर्म कपडे़ कसकर पहने। कहीं कोई दिक्कत हो तो बतायें। मरीजों को बताया गया कि बगैर डॉक्टर की सलाह के दवा न दें। शरीर में जरा सी भी दिक्कत लगे तो दवा लें। लापरवाही न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें