Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादHealth Department Raids Expired Medicines Worth 1 Lakh Found in Kamalganj Medical Store

मेडिकल स्टोर पर मिली एक्सपायर दवाइयां

कमालगंज में स्वास्थ्य विभाग ने एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की, जहां लगभग एक लाख रुपये की एक्सपायर दवाएं मिलीं। ड्रग इंस्पेक्टर रजत पांडे ने बताया कि संचालक को 15 दिन के लिए स्टोर बंद करने का आदेश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 24 Oct 2024 01:15 AM
share Share

कमालगंज। इस समय स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है कभी झोलाछाप क्लीनिको पर तो कभी मेडिकल स्टरों पर छापेमारी लगातार जारी है । बुधवार को एक मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी में बड़ी संख्या में एक्सपायर दवा मिली जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक लाख बताई गई है। कमालगंज कस्बे के एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर रजत पांडे , गौरव कुमार,दिलीप ने टीम सहित छापेमारी की। मेडिकल स्टोर पर कोरोना के समय की रखी हुई दवाइयां तक पाई गई। बड़ी संख्या में एक्सपायर दवा मिलने से हड़कंप मच गया। ड्रग इंस्पेक्टर रजत पांडे ने बताया कि मेडिकल स्टोर के संचालक को नोटिस देकर पंद्रह दिन तक मेडिकल स्टोर बंद रखने के लिए आदेश दिए गए हैं । हालांकि मेडिकल स्टोर बंद नहीं किया गया अधिकारियों के जाते ही मेडिकल स्टोर पर बिक्री शुरू कर दी गई। पंद्रह दिन बाद यदि मेडिकल स्टोर पर सब सही होता है तभी यह आगे मेडिकल स्टोर चला पाएंगे। संचालक ने बताया कि दीवाली की सफाई में वह सभी एक्सपायर दवा को फेंकने वाले थे। इस दौरान मेडिकल स्टोर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ लगी रही एवं दवा लेने आने वाले ग्राहकों को भी बेरिंग लौटा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें