Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHealth Checkup Camp Organized by Government Homeopathic Hospital in Farrukhabad

स्वास्थ्य शिविर में बच्चों की देखी गई सेहत

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया गया। 70 छात्रों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 41 को सर्दी, खांसी और अन्य बीमारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 19 Feb 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य शिविर में बच्चों की देखी गई सेहत

फर्रुखाबाद। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर फर्रुखाबाद द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत राजेपुर ब्लॉक के गांव तेरा अकबरपुर कंपोजिट विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने कुल उपस्थित 70 छात्रों का विधिवत सघन स्वास्थ्य परीक्षण कर कुल 41 छात्र छात्राओं को सर्दी जुकाम खांसी,दाद खाज खुजली, सिरदर्द इत्यादि से पीड़ित पाया गया,सभी रोगग्रस्त पाए गए छात्रों को मौके पर ही होम्योपैथिक दवा उपलब्ध करवाई गई । स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉ सिंह ने सभी छात्रों, अध्यापकों, मिड डे मील रसोइयों,एवं आंगनवाड़ी सहायिका के समक्ष हाथ साफ करने के सही तरीके का, साबुन और पानी लेकर सजीव प्रदर्शन किया और इसका स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा की। अंत में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत सभी छात्रों ,अध्यापकों को टीबी रोग से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया, और सभी ने टीबी से लड़ने और इस रोग को मिटाने की शपथ ली। इस शिविर में कक्ष सेवक आकाश मसीह, प्रधानाध्यापक विजय सिंह,सह अध्यापक सुखबेंद्र हरदीप सिंह, शिक्षा मित्र संजीव कुमार एवं नीलम यादव इत्यादि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें