Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsGST Department Seizes Tobacco-Laden Truck in Farrukhabad

गुजरात जा रहा तंबाकू लदा ट्रक पकड़ा

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता कायमगंज में गुजरात जा रहा तंबाकू लदा ट्रक जीएसटी विभाग ने,र्रुखाबाद। संवाददाता कायमगंज में गुजरात जा रहा तंबाकू लदा ट्रक जीए

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 18 Dec 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद। संवाददाता कायमगंज में गुजरात जा रहा तंबाकू लदा ट्रक जीएसटी विभाग ने पकड़ लिया। टीम को चालक मौके पर प्रपत्र नहीं दिखा सका। विभाग भौतिक सत्यापन कर जुर्माना लगाएंगा। मंगलवार को जीएसटी विभाग को सूचना मिली कि एक तंबाकू लदा ट्रक टिलियां अहमदगंज मार्ग स्थित नखासा के पास से जा रहा है। इस पर विभाग के अधिकारी हरकत में आए। विभाग के एसी अभिषेक मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तंबाकू लदे ट्रक को रोकर प्रपत्र मांगे। चालक मौके पर प्रपत्र नहीं दिखा सका। इस पर टीम ने ट्रक को मंडी समिति ले गई। एसी ने बताया तंबाकू लदा ट्रक शमसाबाद क्षेत्र के गांव मूसेपुर से प्रवेश के यहां से लोड होकर तंबाकू लादकर गुजरात जा रहा था। मौके पर चालक प्रपत्र नहीं दिखा पाया था। बाद में जीएच इंटर प्राइजेज के नाम से बिल आया है। 3 लाख 22 हजार का माल है। जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें