लम्बोदर के पूजन के साथ फतेहगढ़ में रामलीला शुरू
फर्रुखाबाद में भगवान गणेश के पूजन के साथ रामलीला की शुरुआत हुई। रामलीला कमेटी ने रथ पर भगवान के स्वरूपों को निकाला। हवन पूजन के बाद गजानन की मनमोहन झांकी निकाली गई, जो विभिन्न तिराहों से होते हुए वापस...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। भगवान गणेश के पूजन के साथ ही फतेहगढ़ में शनिवार से रामलीला शुरू हो गयी। रामलीला कमेटी की ओर से प्रतिदिन रथ पर सवार होकर भगवान के स्वरूपों को निकाला जायेगा। फतेहगढ़ रामलीला परिषद की ओर से शनिवार से रामलीला की शुरुआत कर दी गयी है। इससे पहले कमेटी के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी, महामंत्री पंकज अग्रवाल, आचार्य दिनेश तिवारी, चमन टंडन ने पूजन अर्चन किया। फतेहगढ़ सब्जी मंडी स्थित रामनिवास पर आयोजित हवन पूजन में सभी कमेटी के पदाधिकारी शामिल रहे। पदाधिकारियों ने हवन में आहूतियां डालीं। इसके बाद गजानन के तिलक लगाकर पूजन वंदन किया। साथ ही साथ मुकुट, वस्त्र और शस्त्र पूजन किया गया। देर शाम फतेहगढ़ स्थित अध्यक्ष के आवास से रथ पर सवार होकर भगवान गणेश की मनमोहन झांकी निकाली गयी। फतेहगढ़ पुरानी एलआईसी तिराहा से शुरू हुयी यह झांकी फतेहगढ़ कोतवाली, हाथीखाना तिराहे से होते हुये फतेहगढ़ चौराहा पर पहुंची। यहां से परेड ग्राउंड के गेट से वापस फिर उसी रास्ते से आयी। जगह जगह झांकी का स्वागत किया गया। ढोल भी साथ में चल रहे थे। कमेटी के कुछ पदाधिकारी सहित सेवादार भी रथ के साथ चल रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।