Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsGrand Mahashivratri Procession in Kayamganj with Devotional Songs and Awareness Campaign

महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शोभायात्रा, भगवान के भजन गूंजे

Farrukhabad-kannauj News - महाशिवरात्रि पर कायमगंज में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान के भजन गूंजे। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शोभायात्रा में भारत माता, भगवान शंकर और राधा-कृष्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 23 Feb 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शोभायात्रा, भगवान के भजन गूंजे

कायमगंज, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भगवान के भजन गूंजे। नगर के पटवनगली स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर में धूम धाम से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भारत माता, भगवान शंकर, राधा-कृष्ण और रामदरबार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यकम का मुख्य अतिथि महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉक्टर मिथलेश अग्रवाल ने शुभारंभ किया। इस मौके पर व्यसन मुक्ति को लेकर भी जागरूकता रथ शामिल रहा, जिसमें धूम्रपान आदि को लेकर जागरूक किया गया। शोभायात्रा नगर के चिलांका, पुलगालिब, तहसील रोड, बजरिया, श्यामागेट, लोहाई बाजार, मुख्य चौराहा, गल्ला मंडी, जटवारा, ट्रांसपोर्ट चौराहा, पृथ्वीदरवाजा, भूसा मंडी चौराहा होते हुए पटवनगली स्थित विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र पर संपन्न हुई। इस दौरान भगवान के भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में शामिल बहनें और भाई समाज सुधार के संदेश लिखी पट्टियां हाथों में लिए चल रहे थे। केंद्र की संचालिका वीके मिथलेश ने कहा कि जिस भगवान को पाने के लिए मनुष्य जप, तप, व्रत और उपवास करता है, वह स्वयं उसके हृदय में निवास करते हैं। इसलिए हमें हर समय भगवान का स्मरण करना चाहिए। इस अवसर पर दिनेश गंगवार, जयकिशन गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, ज्योति, बविता, सरोज,आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें