जंक्शन पर यात्री व्यवस्थाओं को परखेंगे जीएम
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद गोरखपुर मंडल के महाप्रबंधक 18 मार्च को फर्रुखाबाद जंक्शन का...
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
गोरखपुर मंडल के महाप्रबंधक 18 मार्च को फर्रुखाबाद जंक्शन का निरीक्षण करने आ रहे हैं। वह यहां पर यात्री व्यवस्थाओं को परखेंगे। बुधवार को पूरे दिन यहां तैयारियां चलती रहीं। रेलवे के अफसरों ने भी नजर रखी। जीएम स्पेशल ट्रेन से कानपुर के रावतपुर से अपना निरीक्षण शुरू करेंगे और यहां फर्रुखाबाद जंक्शन पर वह दोपहर 2 बजे आएंगे। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 5 पर उनकी स्पेशल ट्रेन रुकेगी और यहीं से वह जंक्शन का निरीक्षण शुरू करेंगे। 3.20 बजे वह निरीक्षण करके यहां से अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे। जीएम फर्रुखाबाद जंक्शन पर करीब सवा घंटे रहकर पूरी व्यवस्थाओं को देखेंगे। फर्रुखाबाद जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जीएम का पहले जो आने का कार्यक्रम था उसमें समय का बदलाव हुआ है। अब जीएम की स्पेशल ट्रेन गुरुवार की दोपहर 2 बजे यहां आएंगी। 3.20 बजे निरीक्षण करने के बाद जीएम यहां से रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि निरीक्षण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेशन की व्यवस्थाएं पहले से ही ठीक थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।