जमीन को लेकर गैंगेस्टर चन्नू के रिश्तेदारों पर मुकदमा
मोहम्मदाबाद में गैंगेस्टर चन्नू यादव के रिश्तेदारों पर जमीन विवाद के चलते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। एक निवासी ने रमेश चंद्र यादव, सुरेश चंद्र यादव और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें आरोप...
मोहम्मदाबाद। गैंगेस्टर चन्नू यादव के रिश्तेदारों पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। अब इसमें जांच कर कार्रवाई की जाएगी। एक मोहल्ला निवासी व्य िक्त ने रमेश चंद्र यादव, सुरेश चंद्र यादव, रजत के अलावा एक लेखपाल व तीन अज्ञात के खिलाफ मोहम्मदाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे में कहा है कि गांव में उसकी जमीन है। जो कि उसके पिता के नाम पूर्व से अंकित चली आ रही है। 4 जनवरी 2019 को लेखपाल से षडयंत्र कर वारिसान उक्त संपत्ति रमेश चंद्र यादव, सुरेश चंद्र यादव ने अपने नाम दर्ज करा ली। जबकि यह लोग यादव जाति के है। इसे संबंध में मैने एक न्यायालय में मुकदमा भी डाला जो चकबंदी अधिकारी के यहां विचाराधीन है। दर्ज मुकदमे में उसकी ओर से कहा गया कि इनके दामाद चन्नू यादव हैं। उनकी बल पर यह मेरे ऊपर अत्याचार करते हैं और संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। यह लोग संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। 8 अगस्त 2023 को सुबह सात बजे रमेश चंद्र यादव, सुरेश चंद्र यादव, रजत व तीन अज्ञात व्यक्ति धारदार हथियार लाठी डंडे लेकर मेरे घर की ओर आ रहे थे। मै मुख्य मार्ग पर खड़ा था। इन लोगों ने देखा। जातिसूचक गालियां देते हुये मारपीट शुरू कर दी। जब मै अपने घर की ओर भागा तो यह लोग घर में घुस गये। मैने कमरे में बंद कर जान बचायी। इस बीच मेरी पत्नी बचाने के लिए आयी तो इन लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया। शोर शराबा सुनकर गांव के बहुत से लोग आ गये तब यह जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।