Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsGangster Anurag Dubey Provides Statement in Forgery Case at Fatehgarh Police Station

डब्बन ने फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज कराये बयान

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में गैंगस्टर अनुराग दुबे ने फतेहगढ़ कोतवाली में एक मुकदमे में अपना बयान दर्ज कराया। यह मुकदमा फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में है, जिसे तत्कालीन उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने दर्ज किया था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 4 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद। संवाददाता गैंगस्टर के आरोपित अनुराग दुबे उर्फ डब्बन ने फतेहगढ़ कोतवाली में बुधवार को पहुंचकर एक मुकदमे में अपने बयान दर्ज कराए। हस्ताक्षर मिलान के लिए नमूना लिया गया। इसे जांच को भेजा जायेगा।

मऊदरवाजा थाने के तत्कालीन उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने 2 अक्तूबर 2024 को थाने में एक मुकदमा अनुराग दुबे निवासी कसरट्टा फतेहगढ़ के खिलाफ दर्ज कराया था। इसमें आरोप था कि शपथ पत्र पर हस्ताक्षर फर्जी हैं। इस मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर फतेहगढ़ की ओर से की जा रही है। इसी मुकदमे में बयान देने के लिए पुलिस ने अनुराग दुबे को कोतवाली बुलाया। सुबह को वह फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में विवेचक इंस्पेक्टर ने सीओ सिटी की मौजूदगी में उनसे जानकारी कर बयान लिए। हस्ताक्षर मिलान के लिए नमूना लिया गया है जो जांच के लिए भेजा जायेगा। फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि धोखाधड़ी के एक मुकदमे में अनुराग को बयान के लिए बुलाया गया था। इसमें बयान ले लिये गये हैं। इस मुकदमे में जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर बयान देने के बाद अनुराग फतेहगढ़ कोतवाली से घर चले गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें