Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsGanga River Pollution Urgent Measures Needed After Kumbh Mela

टैप नाले के साइड से गंगा में जा रहा प्रदूषित पानी

Farrukhabad-kannauj News - प्रयागराज में महाकुंभ के बाद गंगा नदी की स्वच्छता को लेकर जिम्मेदार अधिकारी सचेत नहीं हैं। जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति ने निरीक्षण में पाया कि नाले से प्रदूषित पानी गंगा में बह रहा है। जल निगम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 10 Jan 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद। प्रयागराज में महाकुंभ के बाद भी गंगा नदी को निर्मल और स्वच्छ रखने को लेकर जिम्मेदार ही सचेत नही हो रहे हैं। गुरुवार को जब जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति ने सलावत खां के निकट टेप किए गए नाले को देखा तो टेप नाले की साइड से गंगा में प्रदूषित पानी जा रहा था। इस पर जल निगम ग्रामीण के परियोजना प्रबंधक को क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा ने लिखा है। महाकुंभ को देखते हुये जनवरी से फरवरी तक गंगा नदी के पानी की शुद्धता सुनिश्चित करने को निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का भी गठन किया गया है। गुरुवार को जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति ने जब निरीक्षण किया तो टोकाघाट नाले के साइड से प्रदूषित पानी बाईपास होता पाया गया। सीवेज टोकाघाट नाले के माध्यम से गंगानदी में मिल रहा था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीण् अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेला की संवेदनशीलता को देखते हुये नाले से हो रहे बाईपास को तत्काल बंद करने की रिपोर्ट नगर मजिस्ट्रेट को प्रेषित करने क ी अपेक्षा परियोजना प्रबंधक से की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें