Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादGanga River Flood Alert Water Levels Remain High Despite Decrease in Ramganga

गंगा चेतावनी बिंदु से ऊपर, रामगंगा और घटीं

फर्रुखाबाद में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 20 सेंटीमीटर ऊपर है, जबकि रामगंगा नदी का जलस्तर 136 मीटर पर पहुंच गया है। गंगानदी के किनारे गांवों में भय और हाहाकार जारी है। राहत कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 24 Sep 2024 11:44 PM
share Share

फर्रुखाबाद, संवाददाता। गंगा नदी अभी भी उफान पर चल रही हैं जबकि रामगंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमीं आ रही है। मंगलवार को गंगानदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 20 सेंटीमीटर ऊपर रहा। रामगंगा नदी का जलस्तर नीचे पहुंचकर 136 मीटर पर पहुंच गया। दोनों नदियों के जलस्तर में भले ही धीरे -धीरे कमीं हो रही है फिर भी नदी किनारे गांवों में हाहाकार नहीं थम रहा है। सबसे अधिक गंगानदी के जलस्तर से लोगों में भय है। क्योंकि यह नदी अभी भी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे है। मंगलवार शाम को गंगानदी का जलस्तर 136.80 मीटर पर रहा। जो कि चेतावनी बिंदु से 20 सेंटीमीटर ऊपर और खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे है। जबकि रामगंगा नदी का जलस्तर 30 सेंटीमीटर घटकर 136 मीटर पर आ पहुंचा है। जो कि चेतावनी बिंदु से 60 सेंटीमीटर नीचे है। हरेली, खो, रामनगर बैराज से रामगंगा नदी में जो पानी छोड़ा गया है उसमें भी अब कमीं आयी है। इसके साथ ही गंगा नदी में नरौरा, हरिद्वार और बिजनौर बांधों से पानी की मात्रा में कमीं आयी है। अभी तक पानी भारी मात्रा में चल रहा था। इससे आसार लग रहे हैं कि दो तीन दिन में जलस्तर और भी घटेगा। पिछले दस दिनो से गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर चल रहा है। ऐसे में गंगानदी के किनारे गांवों में अभी हाहाकार नहीं थमा है। अभी भी गांव में राहत कार्य की जरूरत है। इसके लिए लोग इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें