Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsGanesh Chaturthi Surge in Demand for Ganesh Idols in Farrukhabad Market

गणेश महोत्सव को लेकर मूर्तियों का सजा बाजार

Farrukhabad-kannauj News - गणेश महोत्सव की तिथि नजदीक आते ही फर्रुखाबाद में गणेश मूर्तियों का बाजार सज गया है। राजस्थान के मूर्तिकारों समेत कई जगहों के कलाकारों ने मूर्तियों की संख्या दोगुनी कर दी है। महंगाई के बावजूद लोगों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 1 Sep 2024 11:44 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद,संवाददाता। गणेश महोत्सव की तिथि नजदीक आते ही बप्पा की मूर्तियों का बाजार सज गया है। इस बार बाजार में 6 इंच से लेकर साढ़े नौ फीट तक की मूर्ति बनाई गई है। घरों से लेकर पंडालों में गणपति विराजेंगे इसके लिए अभी से लोग मूर्तियां खरीदने में लग गए। गणेश महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। गणेश महोत्सव की 7 सितंबर से शुरुआत हो रही है। इसी दिन से गणपति की स्थापना की जायेगी। गणेश मूर्तियों की जमकर खरीदार शुरू हो गई है। बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। लोग दिल खोलकर खरीदारी कर रहे हैं। जिन मोहल्लों में गणपति बप्पा की मूर्तियों को पंडालों में सजाया जाता है उन मोहल्लों की कमेटी में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई गणपति बप्पा की दीवानगी में रंगा दिखाई दे रहा है। गणेश मूर्तियों की अच्छी खरीद होने से मूर्तिकारों के चेहरों पर चमक है। मूर्तिकारों ने सड़कों के किनारे बनाई गई गणेश मूर्तियों को रखा है। फतेहगढ़ रोड मिशन अस्पताल के निकट मूर्तियों का बाजार सजा हुआ है। जिले में पिछले कई वर्षो से राजस्थान के मूर्तिकार पहुंचते हैं और यहां मूर्तियां बनाकर भक्तों को बिक्री करने का काम करते हैं। राजस्थान के मूर्तिकार नेमाराम, मांगीलाल ने बताया वह पिछले 15 वर्षों से जिले में गणेश महोत्सव को लेकर गणेश मूर्तियां तैयार करते हैं। मूर्तिकारों ने बताया इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

राजस्थानी मूर्तिकारों ने गणेश मूर्ति बनाना शुरू किया था

फर्रुखाबाद। जिले में गणेश महोत्सव आज से 15 वर्ष पहले तक इतनी धूम धाम से नहीं मनाया जाता था। राजस्थान के मूर्तिकारों ने शहर में पहुंचकर गणेश मूर्तियां बनाना शुरू की और फतेहगढ़ रोड पर मूर्तियों का बाजार सजाया तब से गणेश भक्तों ने बड़े स्तर से गणेश महोत्सव मनाने लगे है। अब तो दूसरे जिलों से भी भक्त यहां गणेश की मूर्तियों को खरीदने पहुंचते हैं। अपने शहर में तैयार गणेश मूर्तियों में कई प्रकार मिल जाते हैं। इसके अलावा छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी गणेश मूर्ति आसानी से मिल जाती है।

मूर्तिकारों ने इस बार बनाई दो गुना मूर्तियां

फर्रुखाबाद। गणेश उत्सव को देखते हुए राजस्थान के अलावा आगरा मैनपुरी और अपने शहर के मूर्तिकारों ने गणेश मूर्तियों का स्टॉक किया है। इस बार मूर्तिकारों ने पिछले वर्षो की अपेक्षा दो गुना तक बप्पा की मूर्तियों को बनाया है। कई मूर्तिकार तो आगरा से बनी बनाई मूर्तियों को लेकर आए हैं यहीं पर मूर्तियों में तरह तरह के रंग भरे है। मूर्तिकारों को गणेश महोत्सव को लेकर बड़ी आस है।

साढ़े नौ फीट तक की बनी मूर्तियां

फर्रुखाबाद। बाजार में इस बार आधा फुट से साढ़े नौ फुट तक की गणेश मूर्तियां दिखाई दे रही है। लोगों को सबसे ज्यादा चार से आठ फीट तक की मूर्तियां पसंद आ रही है। लोग छोटी मूर्तियों को भी खरीदने में लगे हैं। मूर्ति दुकानदार दीपक ने बयाया पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार दो गुना मूर्तियां लेकर आए है। उम्मीद है इस बार अच्छी खरीद होगी।

गणेश मूर्तियों पर महंगाई का असर

फर्रुखाबाद। गणेश मूर्ति की कीमत की बात करें तो इस बार गणेश मूर्तियों पर महंगाई का भी असर साफ देखने को मिल रहा है। पांच फीट की एक मूर्ति की लागत पहले जो होती थी उसमे 15 से 20 प्रातिशत तक का इजाफा देखने को मिल रहा है। यूं तो बाजार में गणेश मूर्ति की कीमत की शुरुआत 200 रुपए से है लेकिन अधिकतम मूर्ति की कीमत 20 हजार तक है।

देखे कौन सी मूर्ति कितने की है

मूर्ति का साइज मूर्ति के दाम

आधा फीट 300

एक फीट 500

डेढ़ फीट 600

दो फीट 2000

तीन फीट 2800

चार फीट 3500

पांच फीट 5000

छह फीट 6000

सात फीट 7500

आठ फीट 12000

साढ़े नौ फीट 14000

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें