Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFraudulent Scheme Targets Sadhu Youth Disguised as Soldier Dupes 15 Saints

फर्रुखाबाद में साधुओं से ठगी करने वाला पकड़ से दूर

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में एक युवक ने साधुओं से ठगी की। उसने खुद को फौजी बताकर 15 साधुओं से 500 रुपये लेकर सोलर प्लेट और पंखा मुफ्त में देने का वादा किया। सामान न मिलने पर साधुओं ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन ठग...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 13 Jan 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद, संवाददाता। साधुओं से ठगी करने वाला युवक पकड़ नहीं जा सका है ऐसे में साधु परेशान हो रहे हैं l दो दिन पहले मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा निवासी बाबा श्यामानंद ने शमसाबाद थाना पुलिस को लिखित शिकायत कर बताया था कि एक युवक फौजी बनाकर बाइक से आया और सरकार द्वारा चलाई जारी रही एक योजना के बारे में बताया और सोलर प्लेट पंखा आदि सामान मुफ्त में मिलने के लिए 15 साधू सन्तों की एक लिस्ट बनाई और उनसे 500 रुपये जमा कराए । साधु कमल दास, बाबू दास गंगा दास माधव दास सहित लगभग 15 साधुओं से फौजी ने 500 -500 रुपए सभी साधुओं से लेकर जमा कर लिए और दो दिन में समान भेजने की कहकर चला गया । सामान न आने पर साधुओं ने पुलिस को जानकारी दी। लगभग 15 साधु ठगी के शिकार हुये है। अभी पुलिस इसमें साधुओं को ठगने वाले युवक का पता नहीं लगा पाई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें