नौ सेना में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता भारतीय नौ सेना में नौकरी के नाम पर दो युवकों से
फर्रुखाबाद। संवाददाता भारतीय नौ सेना में नौकरी के नाम पर दो युवकों से लाखों की ठगी कर ली गयी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को भी शिकंजे में लिया गया है। बढ़पुर गमा देवी मंदिर निवासी अमित कुमार और नगला नैन भोलेपुर के लज्जाराम दिवाकर ने पुलिस को बताया कि दीनदयाल बाग मसेनी निवासी एक युवक ने करीब 13 लाख रुपये ले लिये। काफी धनराशि खाते में हस्तांतरित करायी। नौकरी के नाम पर उसे बताया गया कि जल्द नौकरी मिल जाएगी। आरोपित युवक विशाखापट्टनम में भी ले गया जहां पर होटल में रखे रहा। इस बीच पता लगने पर रुपयों की मांग की गयी। इस पर आरोपित की ओर से धमकी दी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।