फर्रुखाबाद में फुटपाथ पर सजा लीं दुकानें, फिर से हो गया अतिक्रमण
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में फुटपाथ पर फिर से दुकानों का अतिक्रमण हो गया है, जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है। नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के बाद भी दुकानदारों ने फिर से फुटपाथ पर कब्जा कर...
फर्रुखाबाद। नगर में फिर से फुटपाथ पर दुकानें सजा ली गई हैं, फिर से पूरी तरह से अतिक्रमण होने पैदल तक निकलना मुश्किल हो रहा है। वाहन सवार जाम में फंस कर परेशान हो रहे हैं। नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी द्वारा 12 दिसंबर को तीन दिन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था l अभियान में फुटपाथ खाली कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण अभियान का असर दिखाई नहीं दे रहा है। अभियान रुकते ही दुकानदारों ने फुटपाथ पर दोबारा कब्जा कर लिया। दुकानदारों फिर से फुटपाथ पर ही अपनी दुकानें सजा ली हैं। फुटपाथ पर जगह न होने के कारण बाजार में खरीददारी करने वाले ग्राहक सड़क पर ही अपने वाहन खड़ा कर देते हैं l ऐसे में जाम की स्थिति बनी रहती है l नगर के संकिसा रोड पर स्थित मुख्य बाजार में बने नाले के पीछे दुकान लगाने के बारे में पूर्व में दुकानदारों को बताया गया था। इसके बावजूद दुकानदार नाले के आगे फुटपाथ पर भी अतिक्रमण कर लिया है l जिस कारण ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है l दुकानदारों ने नाले के आगे टीन शेड, पन्नी, बोर्ड आदि लगाकर फिर से अतिक्रमण कर लिया है। कई दुकानदारों ने तो रोड तक अतिक्रमण कर रखा है। पूर्व में चलाए गए अतिक्रमण अभियान में सभी दुकानदारों को नाले के पीछे दुकान लगाने के निर्देश दिए गए थे। दुकानदारों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।