खाद्य सुरक्षा टीम ने सिंघाड़ा आटा, बर्फी का नमूना भरा
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। नवरात्र को देखते हुये खाद्य सुरक्षा टीम ने अपनी कार्रवाईजारी कर रखी

फर्रुखाबाद, संवाददाता। नवरात्र को देखते हुये खाद्य सुरक्षा टीम ने अपनी कार्रवाईजारी कर रखी है। बुधवार को प्रवर्तन टीम ने घुमना बाजार में शिवम सिंह के चाचा ठाकुर प्रोवीजन स्टोर से पैक्ड सिंघाड़ा आटा का नमूना भरा। नाला मछरट्टा पर रमेश चंद्र गुप्ता के पुष्कर मिष्ठान भंडार, बेवर रोड मोहम्मदाबाद में आशीष कौशल के प्रतिष्ठान से छुआरा का नमूना भरा गया। कंपिल रोड शकुंतला स्कूल के पास आनंद कुमार के एनआरएस किराना स्टोर से काजू, पीपल वाली गली पृथ्वी दरवाजा रेलवे रोड के ऋषि कुमार अग्रवाल के किराना स्टोर से पैक्ड घी का नमूना लिया गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि नमूनो को प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।