Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFlooding Crisis Ramganga River Surpasses Danger Mark Over 50 Villages Affected

अर्जुनपुर में सड़क पर बाढ़ का पानी, हरदोई से टूटा संपर्क

Farrukhabad-kannauj News - चपरा से राजपुर के रोड पर चल रहा रामगंगा नदी के पानी के बीच निकलते लोग। अमृतपुर, संवाददाता। गंगा के साथ रामगंगा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर चल रही हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 21 Sep 2024 01:16 AM
share Share
Follow Us on

अमृतपुर, संवाददाता। गंगा के साथ रामगंगा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर चल रही हैं। ऐसे में गंगापार के इलाके में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई जगह तो पानी घरों में पहुंच गया है। सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। चाचूपुर से जो रोड कड़हर के लिए गई है उस पर अर्जुनपुर के नजदीक पानी का तेज बहाव है। इसके चलते हरदोई से संपर्क टूट गया है। 50 से अधिक गांव के लोगों के सामने आवागमन की समस्या खड़ी हो गई है। यह रोडखुटिया होकर कड़हर, हरपालपुर निकलता है इससे बड़ी संख्या में लोग निकलते है। लोगों को अब डर सता रहा है कि कहीं अर्जुनपुर में पुलिया को लेकर कोई दिक्कत खड़ी न हो जाये। रामगंगा का पानी अमैयापुर के रास्ते पर भी तेजी से चल रहा है। अब लोगों को माखन नगला-हमीरपुर संपर्क मार्ग के कटने का डर सता रहा है। उदयपुर, जगतपुर, दौलतपुरचई, सबलपुर, कनकापुर के रास्ते पर पानी चल रहा है। गंगा पार के 60 से अधिक गांव बाढ़ से घिरे हैं। तीसराम की मड़ैया जाने वाले लोग भी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों नदियों इस बार दिक्कतें खड़ी कर रही हैं। जलस्तर बढ़ने से बदायूं रोड पर गांव के सामने नजर रखी जा रही है। राजेपुर कस्बे में पीछे की ओर से पानी पहुंचने लगा है। आसमपुर के लोगों को भी बड़ी दिक्कतें हो रही हैं। उदयपुर के लोग नाव से निकल रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें