फर्रुखाबाद में गंगाराम और गंगा की बाढ़ से हाहाकार, 100 गांवों में घुसा पानी
फर्रुखाबाद में गंगा और रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे लगभग 100 गांव बाढ़ में घिर गए हैं। प्रशासन राहत सामग्री बांटने और निगरानी करने में जुटा है। कई स्थानों पर सड़कें...
फर्रुखाबाद। गंगा और रामगंगा नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गई हैं, निचले इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। करीब 100 गांवों बाढ़ के पानी से घिर गए हैं अर्जुनपुर के रोड पर पानी चलने से हरदोई से आवा गमन बंद हो गया है। बाढञ को देखते हुए प्रशासन की टीमें अलर्ट हैं निगरानी की जा रही है और राहत सामग्री बांटी जा रही है। शमसाबाद बाढ़ क्षेत्र के गांव पैलानी दक्षिण के पास शासन द्वारा कटान को रोकने के लिए बनाई गई परकोपाइन के पास ही गंगा की बाढ़ का कई फुट पानी चलने लगा है जिसमें परकोपाइन थोड़ी-थोड़ी दिखाई दे रही है और मिट्टी कटने से तेज बहाव से पानी बहने लगा जिसे पैलानी दक्षिण के बाढ़ पीड़ित भयभीत हो गए हैं। कटान होने के कारण बाढ़ का पानी तेज़ी से गांव के अंदर घुस गया। गंगा उफनाने से कटरी के कई गांवों सहित नगर की सीमा पार करके बाढ़ का पानी खेतों तक पहुंच गया है। कटरी इलाके के गॉव हरसिंगपुर साधू सराय, वाजिदपुर शहदपुर, पिस्तौर, जमुनियन नगला ढाई घाट, समैचिपुर चितार, पैलानी दक्षिण, बासखेड़ा, मुंशी नगला भगवानपुर, जटपुरा, कैलियाइ, अचानकपुर, हुसैनपुर, तराई, चम्पतपुर, अचानकपुर, कमथरी, कटरी तौफीक, झौआ रूपपुर, मंगलीपुर, रम्पुरा, मकसूदपुर पट्टी सहित तमाम गॉवों में बाढ़ का पानी अंदर घुस गया है जिसके कारण बाढ़ पीडितों की जिंदगी में उथलपुथल मची हुई है ।
शाहजहापुर मार्ग पर चौरा के सामने कई फिट पानी सड़क पर भरने के कारण एसडीएम कायमगंज ने नायाब तहसीलदार को भेजकर वाहनों पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी। थानाध्यक्ष को नजर बनाए रखने भी निर्देश दे दिए गए हैं। थाना पुलिस ने बेरिकेंटिंग लगाकर वाहनों रोक दिया था। दो पहिया वाहन चालक नाव व स्टिमरों से अवैध वसूली करने में लगे हैं दिन में 50 रुपये और शाम होते ही 200 रुपये राहगीरों से वसूल रहे हैं। बाढ़ पीडितो ने प्राइवेट स्टीमर चालकों को बंद करवाने की मांग की है। मांग है कि प्रशासन द्वारा निशुल्क चलने वाले स्टिमरों को ही सड़क किनारे लगाया जाए। आधा दर्जन गॉव के बाढ़ पीडितों के लिए गॉव से आने जाने के लिए नाव लगाई गई हैं नाव के सहारे बाढ़ पीड़ित बाजार तक पहुंच पते हैं । गंगा पार क्षेत्र के चित्रकूट में बदायूं रोड पर पानी चल रहा है इधर से आवागमन रोक दिया गया है रास्ता बदल कर लोग निकल रहे हैं। रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से राजपुर से चपरा के रोड पर दो फुट से अधिक पानी चल रहा है जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है
।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।