आपातकाल में फायर ब्रिगेड को पानी देने को बनने लगे हाइड्रेंट प्वाइंट
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में अग्निशामक वाहनों के लिए 14 हाइड्रेंट प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। इससे आपात स्थिति में पानी की उपलब्धता बढ़ेगी और अग्निशामक वाहन जल्दी पानी भर सकेंगे। पहले की तुलना में अब आग बुझाने में...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। अब किसी भी आपात स्थिति में अग्निशमन वाहनों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शहर में ओवरहैड टैंको पर हाइड्रेंट प्वाइंट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। शहर में 14 हाइड्रेंट प्वाइंट बनाए जाएंगे। शहर में अभी तक आपात स्थिति में अगर पानी की आवश्यकता पड़ जाती थी तो अग्निशमन वाहनों को भटकना पड़ता था और लंबी दौड़ लगानी पड़ती थी। ऐसे में शहर में अगर अग्निकांड हो जाता तो इसपर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को बड़ी मशक्कत उठानी पड़ती थी। उचित दूरी और सुलभ तरीके से पर्याप्त पानी न मिलने से लोगों को नुकसान भी अधिक उठाना पड़ता था।
लेकिन अब पालिका शहर में 14 हाइड्रेंट प्वाइंट बनाने में जुट गई है। शहर में ओवरहेड टैंकों पर हाइड्रेंट प्वाइंट बनाए जाने है। फिलहाल शहर के प्रमुख पांच स्थानों पर हाइड्रेंट प्वाइंट बनाने का काम शुरू करा दिया गया है। हाइड्रेंट प्वाइंट इस तरह से बनाए जा रहे है कि फायर ब्रिगेड को चंद मिनट में ही भरपूर पानी मिल सकेंगे। बताया जा रहा है जो हाइड्रेंट प्लांट से अग्निशमन वाहनों में पानी भरने में जहां आसानी होगी तो वहीं चंद मिनट में अग्निशमन वाहन पानी से फुल किए जा सकेंगे। टाउनहाल ओवरहेड टैंक पर हाइड्रेंट प्वाइंट बनाए जाने की शुरुआत कर दी गई है। टाउनहाल ओवरहेड टैंक पर हाइड्रेंट प्वाइंट बना भी दिया गया है। अब लालसराय ओवरहेड टैंक, आवास विकास ओवरहेड टैंक, फतेहगढ़ ओवरहेड टैंक में अभी हाइड्रेंट प्वाइंट की व्यवस्था की जा रही है। अभी कुल पांच हाइड्रेंट प्वाइंट बनाए जाएंगे इसके बाद 9 और स्थानों पर हाइड्रेंट प्वाइंट बनाए जाएंगे। ईओ विनोद कुमार ने बताया कि शहर में 14 स्थानों पर हाइड्रेंट प्वाइंट बनाए जाने है इसमें पांच स्थानों पर काम शुरू करा दिया गया है। हाइड्रेंट प्वाइंट पहले बने थे लेकिन इनसे पर्याप्त पानी नहीं आ पा रहा था इसलिए अब बड़े हाइड्रेंट प्वाइंट बनाए जा रहे है। इससे उपस्थिति में अग्निशमन वाहनों को आसानी से पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। हाल ही में लगी थी पुराने डूडा कार्यालय में आग फर्रुखाबाद। बीते दिनों पहले ही नगर पालिका कार्यालय के सामने बंद पड़े पुराने डूडा कार्यालय में भीषण आग धधक गई थी। इसमें रखा नीलामी का सामान भी जलना बताया गया था। जब भीषण आग लगी तो आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पहुंची। लेकिन पानी गाड़ियों में जब खत्म हुआ तो टाउनहाल ओवरहेड टैंक से अग्निशमन वाहनों ने पानी लेने का प्रयास किया तो छोटे हाइड्रेंट प्वाइंट से पानी भरा नहीं जा सका था। इससे पुराने डूडा कार्यालय में लगी आग अधिक देर में बुझ सकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।