खेलकूद में फतेहगढ़ का रहा दबदबा
Farrukhabad-kannauj News - 28वीं अंर्तजनपदीय कानपुर जोन पुलिस एथलीट प्रतियोगिता में फतेहगढ़ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 131 खिलाड़ियों ने भाग लिया। फतेहगढ़ के पुरुष खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। 28वीं अंर्तजनपदीय कानपुर जोन की पुलिस एथलीट प्रतियोगिता में फतेहगढ़ के खिलाड़ी छाये रहे। इस प्रतियोगिता में कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झांसी, ललितपुर और जालौन की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। प्रतियोगिता में 131 पुरुष/महिला खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद फतेहगढ़ के पुरुष खिलाड़ियों की ओर से अपने वर्ग में कुल 138 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल बैजयंती प्राप्त की। कानपुर नगर की महिला खिलाड़ियों द्वारा अपने वर्ग में कुल 54 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल बैजयंती प्राप्त की गयी। जोन टीम के लिए चयन समिति की ओर से प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में टीमों की आवासीय व्यवस्था पुलिस लाइन प्रांगण में की गयी थी। खिलाड़ियों ने अनुशासन में रहकर प्रदर्शन किया। सीओ रविंद्र राय और आरआई अभिचल पांडेय ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। निर्णायक मंडल में संजीव कटियार, अरुण यादव, कुलदीप यादव, कुलदीप कुमार, विमलेश कुमार, केशव गंगवार, सुनील कुमार, सपना देवी द्वारा निर्विवाद निर्णय देने में अहम भूमिका निभायी गयी। उपनिरीक्षक छोटेलाल, नरेश चंद्र, पीटीआई अब्दुल हमीद, सुनील कुमार, जगदीश बघेल, रंजीत सिंह ने व्यवस्थायें बेहतर कीं। खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता समापन पर खिलाड़ी फिर मिलने का वायदा करके निकल पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।