Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादFarukkhabad Court Sentences Brother to 3 Years for Unintentional Murder

भाई की गैर इरादतन हत्या में आरोपित को तीन साल तीन माह की सजा

फर्रुखाबाद। संवाददाता सत्र न्यायाधीश विनय कुमार ने भाई की गैर इरादतन हत्या में आरोपित

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 24 Nov 2024 12:05 AM
share Share

फर्रुखाबाद। संवाददाता सत्र न्यायाधीश विनय कुमार ने भाई की गैर इरादतन हत्या में आरोपित को तीन साल तीन माह की सजा सुनाई है। घटना कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की है।

मोहल्ला प्रेमनगर निवासी राजवीर उर्फ कल्लू का पुत्र रिंकू और पिंटू 29/30 सितंबर 2021 की रात ढाई बजे शराब पीकर आपस में लड़ रहे थे। देखते ही देखते पिंटू ने अपने बड़े भाई रिंकू के गले में बेल्ट डालकर गर्दन कस दी जिससे रिंकू की मौके पर मौत हो गयी। पिता राजवीर ने पुत्र रिंकू के शव को अपने घर के बाहर रखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में विवेचना करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। न्यायाधीश ने बचाव एवं अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद आरोपित पिंटू को गैर इरादतन हत्या के अपराध में तीन वर्ष तीन माह के सश्रम कारावास से दंडित किया है और दस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। अभियोजन के मुताबिक आरोपित के पिता वादी राजवीर ने पिंटू को कम से कम दंड दिए जाने की याचना की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें