सुबह को ओपीडी मे कमरे थे खाली, डॉक्टर गैरहाजिर
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया पुरुष और महिला अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर जो हर रोज

फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया पुरुष और महिला अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर जो हर रोज स्थिति सामने आ रही है उसको देखते हुये जिलाधिकारी ने सोमवार को अस्पताल की असलियत जानने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा। सुबह 8:30 बजे जब वह लोहिया पुरुष अस्पताल में पहुंचे तो यहां डॉक्टरों के कक्ष तो खुले थे लेकिन कोई भी डॉक्टर बैठा नहीं था। इस पर उन्होंने पूरी स्थिति को देखा। सीएमएस कक्ष में बैठकर उन्होंने उपस्थित रजिस्टर चेक किया। स्टिी मजिस्ट्रेट संजय कुमार वंसल ने बताया कि अस्पताल मेें 25 डॉक्टर की तैनाती है। इसमें 12 डॉक्टर गैरहाजिर थे। दो डॉक्टर बाद में आ गये थे। उन्होंने बतायाय कि संविदा कर्मचारियों की संख्या 45 है इसमें 10 कर्मचारी गैरहाजिर पाये गये। नियमित कर्मचारियों की संख्या 27 है इसमें 2 कर्मचारी मौके पर नही मिले।उन्होंने बताया कि डॉक्टर के कमरे खाली पड़े थे। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने महिला अस्पताल देखा। जब वह सीएमएस कक्ष के पास पहुंचे तो कक्ष बंद था। एक कर्मचारी ने उनसे कहा कि दस बजे के बाद साहब मिलेंगे। इसको सुनकर वह आगे बढ़ गये। महिला अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर भी नही बैठे थे। लेबर रूम, ओपीडी में कोई नही था। अल्ट्रासाउंड रूम में कुंडी लगी हुयी थी। निरीक्षण करने के बाद जब वह लौटे तो उन्होंने महिला अस्पताल का अंदर की ओर जो चैनल है उसको निकलने के लिए खुलवाया। जीने के पास गंदगी देख सफाई व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिये।सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अस्पताल में जो भी कमियां सामने आयी हैं उस सबकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। हर रोज यहां की व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाएगी।
अस्पताल से मरीज को ले जाने का वीडियो वायरल
फर्रुखाबाद।
लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी से एक प्राईवेट एंबुलेंस के माध्यम से मरीज को बाहर ले जाने का एक जो वीडियो वायरल हुआ उससे प्रशासन में खासा हड़कंप मचा। सीओ इसकी जांच के लिए पहुंच गये। उन्होंने आवास विकास चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया कि अस्पताल के कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया जाये और इससे पूरी पहचान कर ली जाये। इससे यह भी साफ हो जायेगा कि कौन कौन लोग अस्पताल से मरीज को लेकर जाते हैं। काफी देर तक उन्होंने यहां जानकारी की और चौकी इंचार्ज को निर्देशित कर लौट गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।