Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादFarukhabad Farmer s House Burglarized Jewelry and Cash Worth Lakhs Stolen

किसान के बंद घर से लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद। संवाददाता कायमगंज के मद्दूपुर गांव में किसान के बंद घर के मुख्य गेट

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 22 Nov 2024 10:58 PM
share Share

फर्रुखाबाद। संवाददाता कायमगंज के मद्दूपुर गांव में किसान के बंद घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर लाखों की नकदी समेत जेवर चोरी कर लिए गये। घटना की जानकारी पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच की।

मद्दूपुर गांव निवासी किसान देवेंद्र राजपूत के गांव में दो घर हैं। एक घर में निर्माण चल रहा है। गुरुवार को पुराना घर बंद कर सभी परिजन निर्माणाधीन मकान में थे। देर रात शातिर चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ कर घर में दाखिल हो गए। चोर ऊपर मंजिल पर पहुंचे। जहां कमरे का ताला तोडा और अंदर रखी सेफ व बक्शों का ताला तोड़कर माल जेवर पार कर दिए। शुक्रवार तड़के धीरेंद्र की मां सुखदेवी घर पर पहुंची। जहां मुख्य गेट का ताला टूटा देख होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो कमरे के ताले टूटे थे। घर का सारा सामान बिखरा था। मामले की जानकारी उन्होंने पुत्र को दी। चोरी की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। आसपास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचा। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम ने फोटोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए। धीरेंद्र ने बताया उसने केले की फसल करीब सात लाख रुपये में बेची थी। कुछ पैसा मकान निर्माण में लगा दिया। चोर शेष तीन लाख रुपए नकद के अलावा, दो सोने की चेन, झाले, पेंडल, करधनी, अंगूठी, बेदा, कई पायल आदि सामान चुरा ले गए। गृहस्वामी ने तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें