गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में वांछित को पकड़ा
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में मऊदरवाजा थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित सुभाष को गिरफ्तार किया। 14 मार्च को सुभाष और अन्य ने शराब के नशे में एक व्यक्ति के साथ झगड़ा किया, जिसमें उसके बेटे की चोट के...

फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा थाना पुलिस की टीम ने गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में वाछित को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि पहाड़पुर गांव निवासी सुभाष को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कटरी गंगपुर गांव निवासी तीसराम ने 22 मार्च को प्रार्थना पत्र दिया कि 14 मार्च को जगपाल, राजीव निवासी कटरी गंगपुर, अजय, सुभाष निवासी पहाड़पुर ने शाम के समय शराब के नशे मेे ंउसके साथ गाली गलौज करते हुए झड़ा किया। जतब उसे बचाने उसके पुत्र विक्रम, अशोक, आकाश, उसका नाती अमन आये तो इन लोगों ने लाठी डंडो से मारपीट की। इसमें बेटे घायल हो गये थे। 22 मार्च को उसके घायल पुत्र विक्रम की मारपीट में आयी चोट के कारण मृत्यु हो गयी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मुकदमे में वांछित सुभाष को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी को बरामद कर लिया गया है। इससे जो जानकारी मिली है उस पर काम किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।