रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मुग्ध किया
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के जलालपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में रचनाकारों ने अपने काव्य पाठ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दुर्वासा ऋषि आश्रम के ईश्वरदास महाराज ने भगवान राम के संदेश पर प्रकाश डाला, जबकि गोपाल...
फर्रुखाबाद। जहानगंज के जलालपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। इस दौरान कवियों ने अपनी अपनी रचनायें सुनायीं। दुर्वासा ऋषि आश्रम के ब्रह्मचारी ईश्वरदास महाराज ने कहा कि भगवान राम ने बनवास काटकर जनमानस को संदेश दिया है। औरैया से आये गोपाल पांडेय ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान वीरेंद्र सिंह राठौर, बाबी दुबे, सुरेंद्र पांडेय, संतोष पांडेय, राममोहन शुक्ला, प्रियांशु पांडेय, स्मृति अग्निहोत्री, महेश पाल सिंह उपकारी, डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव, कार्तिकेय सिंह, नावेद अलीम, प्रमोद दीक्षित, विपिन अवस्थी, जितेंद्र कटियार, अमित आदि की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।