मोहम्मदाबाद टीम फाइनल में, दूसरी टीम आज तय होगी
फर्रुखाबाद में ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रिकेट जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। मोहम्मदाबाद टीम ने पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। कमालगंज और...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला स्तरीय क्रिकेट जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता की शुरुआत ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में हो गई। पहले दिन पूल ए के क्वार्टर और सेमीफाइनल मैच कराए गए। मोहम्मदाबाद टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। दूसरी टीम मंगलवार को तय होगी। पं. दीनदयाल उपाध्याय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आठ टीमों द्वारा पंजीकरण कराया गया। टीम फिक्सचर के अनुसार पूल ए के सोमवार को क्वार्टर मैच में पहला मैच मोहम्मदाबाद और फतेहगढ़ जूनियर के मध्य हुआ। 12 ओवर में मोहम्मदाबाद ने 90 रन बनाये इसके बाद जूनियर फतेहगढ़ 12 ओवर में 70 रन बनाकर आलआउट हो गई। मोहम्मदाबाद टीम ने 20 रनों से जूनियर फतेहगढ़ को पराजित किया। दूसरे क्वार्टर में कमालगंज इलेवन और कायमगंज इलेवन के मध्य खेल गया। मैच में कमालगंज टीम ने 12 ओवर में 110 रन बनाये। इसके बाद कायमगंज टीम 12 ओवर में 82 रन बनाकर आलआउट हो गई, जिसमें कमालगंज टीम ने 28 रनों से कायमगंज टीम को पराजित किया। पूल-ए में सेमीफाइनल मैच कमालगंज इलेवन और मोहम्मदाबाद टीम के मध्य खेला गया, जिसमें मोहम्मदाबाद टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन बनाये जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमालगंज की टीम 20 ओवर में 97 रन बनाकर ढेर हो गई। मोहम्मदाबाद टीम ने 28 रनों से कमालगंज इलेवन को पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-बी के मैच मंगलवार को कराए जायेंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका में रफीकुल अंसारी, मो. अहमद खान ने और स्कोरर की जिम्मेदारी सुहानी राठौर से संभाली। संजीव कटियार, कुलदीप यादव, अरूण कुमार, सत्यम मिश्रा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।