हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर चालान
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता कमालगंज में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों का पांच हजार
फर्रुखाबाद। संवाददाता कमालगंज में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों का पांच हजार रुपये का चालान किया जा रहा है। सीओ अमृतपुर व थानाध्यक्ष ने अभियान चलाकर लगभग आधा दर्जन वाहनों के चालान किए। हालांकि जिले में ज्यादातर वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग चुका है। इसके बाद भी जो बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, उनसे पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। सोमवार को सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय ने फोर्स सहित नगर में चालान किए। थानाध्यक्ष अनुराग मिश्र ने बताया की एचएसआरपी के कुल पांच चालान व एक अन्य चालान भी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।