Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarrukhabad FIR Against Mahant of Juna Akhada Amid Threat of Live Samadhi at Magh Mela

महंत सत्यगिरि ने समाधि लेने का किया ऐलान

Farrukhabad-kannauj News - कर उन्होंने मेला व्यवस्थापक को पत्र भी भेजा। इसमें कहा है कि वह 10 फरवरी को दोपहर 3 बजे जिंदा समाधि लेंगे। इकर उन्होंने मेला व्यवस्थापक को पत्र भी भे

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 10 Feb 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
महंत सत्यगिरि ने समाधि लेने का किया ऐलान

फर्रुखाबाद। माघ मेले में जो झगड़ा हुआ था उसमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत सत्यगिरि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। महंत ने समाधि लेने के लिए एलान कर दिया। इसको लेकर उन्होंने मेला व्यवस्थापक को पत्र भी भेजा। इसमें कहा है कि वह 10 फरवरी को दोपहर 3 बजे जिंदा समाधि लेंगे। इसकी सूचना से पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। महंत एकतरफा कार्रवाई से नाराज हैं। रविवार को माघ मेला क्षेत्र में समाधि के लिए पूजन भी हुआ। इस दौरान पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसका वीडियो भी बनाया गया है। महंत का कहना है कि साधु संतों व उनके सेवकों के साथ पूर्व में मारपीट की गयी थी। सोशल मीडिया पर टिप्पणी की गयी थी। इसमें कोई ठोस कार्रवाई प्रशासन की ओर से नहीं की गयी है। इसके चलते उन्होंने ऐसा फैसला लिया है।प्रशासन के पास समय है वह कार्रवाई करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें