टेम्पो की टक्कर से विकास भवन कर्मचारी गंभीर
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में विकास भवन के एक कर्मचारी रामवीर को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं। शुक्रवार शाम को बघार के निकट टेंपो की टक्कर से घायल होने के बाद उन्हें एंबुलेंस से कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य...
फर्रुखाबाद। विकास भवन में तैनात एक कर्मचारी घर वापस आते समय सड़क दुर्घटना मे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल को कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर मानसिंह वर्मा ने घायल का उपचार किया। कमालगंज कस्बे के इंदिरा नगर निवासी रामवीर विकास भवन में कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार शाम वापस आते समय बघार के निकट टेंपो की टक्कर से वह घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को एंबुलेंस द्वारा कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने घायल का उपचार किया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर बनी हुई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।