Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarrukhabad Business Community Unites Against GST Office Relocation

व्यापारी एकजुट रहें , हर कीमत पर होगा समस्या का समाधान

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों को एकजुट होने का संदेश दिया गया। व्यापारियों ने जीएसटी कार्यालय को जिला मुख्यालय पर बनाए रखने की मांग की। सदानंद शुक्ला ने समस्याओं के समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 28 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारी एकजुट रहें , हर कीमत पर होगा समस्या का समाधान

फर्रुखाबाद, संवाददाता। उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया गया। व्यापारी नेताओं ने कहा कि यदि सभी एकजुट रहेंगे तो हर कीमत पर समस्याओं का समाधान होगा। बैठक में जीएसटी कार्यालय के सुदूर क्षेत्र में स्थापित किए जाने की कार्रवाईका भी कड़ा विरोध किया गया। मांग की गयी कि जिला मुख्यालय पर ही पहले की तरह जीएसटी कार्यालय रहना चाहिए। फतेहगढ़ के एक धर्मशाला में बैठक के दौरान नए सदस्यो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने कहा कि व्यापारियों के सामने हर स्तर पर समस्यायें मुंहबाये खड़ी हैं। इसके समाधान के लिए हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है। विभिन्न प्रकार की प्रवर्तन कार्रवाई में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को साथ न लिये जाने पर भी आपत्ति जतायी गयी। नगर अध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी ने कहा कि व्यापारियों की जो भी समस्याये हैं उसका उचित स्तर से समाधान कराया जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालू कनौजिया, जिला महामंत्री नरेश पालीवाल ने भी अपनी बात रखी। अर्पित महेश्वरी, अरविंद कुमार, सचिन, शानू शुक्ला, गगन रस्तोगी, नवनीत मिश्रा, आदित्य कटियार, मीनू मिश्रा, अंकुर श्रीवास्तव, पिंकू राठौर, गुंजन चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें