बिजली को लेकर बिफरे किसान, घेराव कर धरना प्रदर्शन
Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद, संवाददाता। बिजली को लेकर किसान मंगलवार को बिफर गये। शमसाबाद बिजली उपकेंद्र का

शमसाबाद, संवाददाता। बिजली को लेकर किसान मंगलवार को बिफर गये। शमसाबाद बिजली उपकेंद्र का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। बिजली की कटौती रोकने की मांग की। नलकूप किसानों को दस घंटे आपूर्ति दिये जाने की आवाज उठायी। किसानों के गुस्से को देखते हुये बिजली कर्मी सकते में आ गये। मुश्किल से समझा बुझाकर धरना खत्म कराया गया।किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक पत्र जिलाधिकारी के नाम थानाध्यक्ष को सौंपा। किसानों का कहना है कि नलकूप किसानों को पर्याप्त बिजली नही मिल रही है। इससे फसलें पानी के अभाव में सूख रही हैं। किसानों को दस घंटे बिजली दी जाए। इसमें लाइन का फाल्ट न रहे। इसको लेकर बिजली कर्मी ध्यान रखें। घरेलू विद्युत बिल अधिक होने के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे है। इसलिए मीटर की जांच अनिवार्य रूप से की जाये जिससे कि घरेलू उपभोक्ताओं को नुकसान न होने पाये। नहर, माइनर, रजवाहे सूखे पड़े हैं पानी छुड़वाया जाये। आवारा गौवंश जो किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन्हें गौशाला भिजवाया जाये। किसानों ने कहा कि दो दिन के अंदर उनकी समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो बिजली घर पर फिर घेराव किया जायेगा। थानाध्यक्ष ने किसानों को समझाया। सुबह को किसान नेता रामबहादुर राजपूत, संजय गंगवार के नेतृत्व में किसान बिजली उपकेंद्र पर पहुंचे। यहाँं पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। बिजली कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की। एसएसओ लालमियां ने बड़े अधिकारियों को जानकारी दी। थानाध्यक्ष तरुण सिंह भदौरिया भी पहुंच गये। उन्होंने किसान नेताओं से बातचीत की। दोपहर दो बजे के बाद जब किसान नेताओं की अधिकारियों से बात हुयी तो इसके बाद किसानों ने धरना खत्म किया। तीन घंटे तक किसान यहां हंगामा करते रहे। इस दौरान सलमान अहमद, रामवरन, रामनिवास, अनुराग, नन्हेलाल, हुकुम सिंह, रामवीर सिंह, शैलेष कुमार, गुड्डी देवी, मीरा देवी आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।