Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarmers in Farrukhabad Encouraged to Cultivate Ginger Turmeric and Garlic with Subsidies

अदरक, हल्दी व लहसुन की खेती से मालामाल होंगे किसान

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में किसान अदरक, हल्दी और लहसुन की खेती के लिए प्रेरित किए जा रहे हैं। इसके लिए 40% तक अनुदान दिया जाएगा। उद्यान विभाग ने शाक भाजी बीज पर 85% अनुदान और मशरूम की खेती पर भी सब्सिडी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 28 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
अदरक, हल्दी व लहसुन की खेती से मालामाल होंगे किसान

फर्रुखाबाद, संवाददाता। परंपरागत खेती से हटकर यदि किसान अदरक, हल्दी और लहसुन की खेती करते हैं तो यह उनके लिए वरदान साबित होगी। इसके लिए किसानों को अनुदान भी उपलब्ध कराया जायेगा। मशरूम की खेती के उत्पादन पर भी सब्सिडी का प्राविधान किया गया है। जनपद में अदरक, हल्दी और लहसुन की बहुत कम मात्रा में खेती होती है। अब इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से किसानों को प्रेरित करने की कार्ययोजना तैयार कर ली यी है। मसाला कार्यकम के तहत अदरक, हल्दी, लहसुन में प्रति हेक्टेयर 1 लाख की दर से अधिकतम 2 हेक्टेयर तक 40 फीसदी की दर से व्यय पर सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। इसके साथ ही शाक भाजी बीज के लिए भी पचासी फीसदी अनुदान बीज पर उपलब्ध कराया जायेगा। उद्यान विभाग की मंशा है कि किसान ऐसे भी उत्पाद करें जिससे कि इन्हें किसी तरह का कोई घाटा न हो सके। यही वजह है कि विभागीय स्तर से किसानों को विभिन्न प्रकार की खेती से जोड़ने के लिए प्रयास किए गए हैं। पुष्प क्षेत्र विस्तार में और सुगंधित औषधि पौधों पर भी प्रतिलाभार्थी अधिकतम दो क्षेत्रों के लिए लात का 40 फीसदी अनुदान दो किस्तों में उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। संरक्षित खेती में प्रति लाभार्थी अधिकतम 2500 वर्गमीटर क्षेत्र के लिए 50 फीसदी की दर से सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। इसके अलावा जैविक खेती कार्यक्रम के तहत बर्मी कंपोस्ट में इकाई लागत के लिए 50 फीसदी अनुदान उपलब्ध होगा। मधुमक्खी पालन के लिए भी अनुदान की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा उद्यान विभाग की ओर से मशरूम की खेती के लिए उत्पादन इकाई स्थापित करने को अनुमन्य लागत 30 लाख रुपये की इकाई पर 40 फीसदी सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जायेगा। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में एक हाईटेक कृषि विज्ञान केंद्र जाजपुर बंजारा में संचालित है। जहां पर टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा, तोरई, मिर्च, फूलगोभी, पत्तागोभी, भिंडी के पौध तैयार कर 2.70 रुपये प्रति पौध की दर से बिक्री की जाती है। किसान अपना बीज देकर भी पौध तैयार करा सकते हैं। जो कि निर्धारित मूल्य 1.75 रुपये प्रति पौध की दर से तैयार किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें