शमसाबाद में अन्ना मवेशियों से किस हो रहे परेशान
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के शमसाबाद क्षेत्र के किसान अन्ना मवेशियों से परेशान हैं। किसान रात दिन खेतों की देखरेख कर रहे हैं, लेकिन मवेशियों के कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। किसान अधिकारियों से मांग कर रहे...
फर्रुखाबाद। शमसाबाद क्षेत्र में अन्ना मवेशिओ से किसान परेशान हो रहे हैं अन्ना मवेशियों को किसानों ने गौशालाओ में पहुचाने की मांग उठाई । किसान रात दिन जागकर खेतो में फसल की देखरेख करने में लगे है । अन्ना मवेशिओ से फसल बचाने के लिए किसान परेशान हो रहे है लेकिन किसानो की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे है ।एक दर्जन के लगभग गॉवो के किसानो की रातो की नींद ख़राब हो रही है कलुआपुर सानी, असगरपुर, नगलानान ,बछलैया ,रोशनाबाद सुतैहड़ी ,पसियापुर , ढाई घाट आदि जगहों पर अन्ना मवेशी किसानो के लिए सर दर्द बने हुए है ।किसानो ने जल्द से जल्द अन्ना मवेशिओ को पकड़वा कर गौशालाओ में पहुचाने की मांग की है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।