Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarmers Demand Shelter for Stray Cattle to Protect Crops in Farrukhabad

फर्रुखाबाद में फसलें चौपट कर रहे अन्ना मवेशी

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में किसान अन्ना मवेशियों को गोशालाओं में पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। मवेशी उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं। अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 10 Jan 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद। क्षेत्र में घूम रहे अन्ना मवेशिओं को किसानों ने गोशालाओं में पहुचाने की मांग उठाई है। किसान रात दिन जागकर खेतो में फसल की रखवाली कर रहे हैं उसमें भी जरा से चूकने पर अन्ना मवेशी फसल चौपट कर देते हैं। अन्ना मवेशिओ से फसल बचाने के लिए किसान परेशान हो रहे हैं लेकिन किसानो की समस्या दूर करने के लिए अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। किसानों की रातो की नींद ख़राब हो रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। कलुआपुर सानी, असगरपुर, नगलानान, बछलैया, रोशनाबाद, सुतहड़ी, पसियापुर, बेहटाबल्लू, ढाई घाट आदि गांवों में अन्ना मवेशी किसानों के लिए ज्यादा सिर दर्द बने हुए हैं। किसानों ने जल्द से जल्द अन्ना मवेशियों को पकड़वा कर गोशालाओ में पहुंचाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें