किसानों ने तहसील में उठाई मांग नहीं मिल रही खाद
किसानों ने तहसील में खाद न मिलने की मांग उठाई और छ सूत्रीय समस्याओं को संबोधित किया। एडीएम ने समाधान के निर्देश दिए। किसानों ने डॉक्टर की कार्यप्रणाली की जांच और मण्डी समिति में टीन शेड को खाली कराने...
संवाददाता, कायमगंज। किसानों ने तहसील में खाद न मिलने की मांग उठाई। इस दौरान किसानों ने छ सूत्रीय समस्यो को भी उठाया। एडीएम ने समाधान के निर्देश दिए।
अखिल भारतीय किसान यूनियन के दर्जनो पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां उन्होने शमसाबाद सीएचसी पर तैनात डॉक्टर पर आरोप लगाए और उनकी कार्यप्रणाली को लेकर जांच की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि मण्डी समिति में टीन शेड खाली कराए जाए जो व्यापारी घेरे है। तहसील रोड पर दिन में कई बार जाम लगता है जाम की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन उचित कदम उठाए। किसान नेताओं ने कहा कि किसानो को पर्याप्त मात्रा मे डीएपी नहीं मिल रही है। उन्होने कुछ अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत चौरसिया मझोला में तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्होने कहा कि प्राइवेट दुकानदार अधिक मूल्य पर खाद बेच रहे है जांच कराई जाए। इस दौरान जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान प्रेमचन्द सक्सेना, गंगाराम, महेन्द्र सोहन, हुकुम सिंह, दीपू सक्सेना, अमेश चन्द पाल, मोती लाल शाक्य, नीरज कुमार कश्यप, रामपाल व जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।