खेत पर पानी लगाने गये किसान की ट्रेन से कटकर मौत
Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद, संवाददाता। घर से खेत पर पानी लगाने गये किसान की ट्रेन से कटकर

शमसाबाद, संवाददाता। घर से खेत पर पानी लगाने गये किसान की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।उसका शव रेलवे ट्रेक के किनारे पड़ा पाया गया। इससे परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस की टीम ने जाकर जांच पड़ताल की। किसरौली गांव निवासी 55 वर्षीय विजय गंगवार मंगलवार की शाम अपने घर से मक्के के खेत में पानी लगाने के लिए गये हुये थे। इसके बाद वह घर लौटकर नही आये। बुधवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रेक के पास कटा हुआ शव पड़ा पाया गया। शव पड़े हेोने की जानकारी रेलवे गेटमैन मुनेश कुमार को दी गयी।इस बीच परिवार के लोग भी आ गये। एक मालगाड़ी को रोका गया। आस पास गांव के लोगो की बड़ी संख्या में भीड़ लग गयी। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की। फॉरेसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। फैजबाग चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी रूबी, पुत्री पूजा, दिव्या घटना से परेशान हैं। पुत्र दिव्यांश नोएडा में नौकरी करता है। उसे भी घटना की जानकारी दी गयी है। भतीजे रवि ने बताया कि चाचा खेत पर पानी लगाने के लिए गए थे। वह ट्रेन की चपेट में कैसे आ गये यह समझ में नहंीं आ रहा है। घर पर कोईसमस्या भी नहीं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।