जंगली जानवर ने अधेड़ पर किया हमले का प्रयास, पालतू कुत्तों ने बचाया
कमालगंज के गांव चाचूपुर में एक किसान पर दो जंगली जानवरों ने हमला करने की कोशिश की। किसान ने टॉर्च जलाकर जानवरों को देखा, जिसके बाद पालतू कुत्तों ने उन्हें दौड़ा दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत...
कमालगंज (फर्रुखाबाद), संवाददाता। कमालगंज के गांव चाचूपुर में रविवार देर रात खेत की रखवाली कर वापस आ रहे किसान अधेड़ पर दो जंगली जानवर ने हमले का प्रयास किया। टॉर्च की रोशनी पड़ते ही जंगली जानवर को पालतू कुत्तों ने दौड़ा लिया। जिससे किसान बाल-बाल बच गया। जंगली जानवर की जानकारी होने पर ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। वहीं सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची। विकास खंड कमालगंज के गांव चाचूपुर में जंगली जानवर की दस्तक से ग्रामीण सहमे हुए हैं। शनिवार रात बत्तख पर हमला हुआ तो रविवार सुबह मोर पर हमला कर उसे मार दिया। वहीं देर रात जयकिशोर मिश्र उर्फ लल्ला पंडित अपने खेतों से आवारा गोवंशों को भगा कर वापस आ रहे थे। तभी पास में ही विनोद यादव के धान के खेत में चार जंगली जानवर उन्हे दिखाई दिए। जिस पर लल्ला पंडित ने टॉर्च जलाकर देखने का प्रयास किया टॉर्च की रोशनी पड़ते ही दो जंगली जानवर लल्ला पंडित की ओर तेजी से आने लगे। किसान के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी टॉर्च व लाठी -डंडे के साथ लल्ला पंडित को बचाने दौड़ पड़े। किसान के पालतु कुत्तों ने जंगली जानवर को दौड़ा लिया। जिससे किसान बच गया। किसान की माने तो जंगली जानवर का आगे का हिस्सा काफी बड़ा व पीछे का छोटा है। फिलहाल जंगली जानवर की दस्तक से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं 36 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची। ग्रामीणों का कहना है की शायद प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।