शराब ठेका हटाने की गुहार लेकर पहुंचे परिवार की पुलिस से झड़प
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। कलेक्ट्रेट में एक शराब ठेके पर रोजाना होने वाले हंगामे से हड़

फर्रुखाबाद, संवाददाता। कलेक्ट्रेट में एक शराब ठेके पर रोजाना होने वाले हंगामे से हड़ गया परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचा तो काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। पुलिस को लगा कि परिवार के साथ आयी महिला के झोले में पेट्रोल की बोतल है और वह आत्मदाह कर सकती है। इसी आशंका में महिला फोर्स ने पीड़िता के झोले को छीनना चाहा। इस पर नोकझोंक हुयी। पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये। बनखड़िया की दीक्षा अपने प िरजनों के साथ कलेक्ट्रेट में पहंुची थी। दीक्षा के घर के निकट ही शराब का ठेका है।यहां पर रोजाना हंगामा होने से परिवार काफी परेशान हो गया है। विरोध करने पर शराब के शौकीन अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। इसको लेकर पहले भी शिकायत की जा चुकी है पर कुछ नही हुआ। इससे परेशान दीक्षा कलेक्ट्रेट पहुंची। पुलिस को भनक लगी कि दीक्षा झोले में पेट्रोल की बोतल लायी हैऔर आत्मदाह कर सकती है। इस पर चौकी इंचार्ज रक्षा सिंह और कोतवाली का फोर्स पहुंच गया। महिला पुलिस बल ने दीक्षा से बातचीत के दौरान ही झोला छीनने का प्रयास किया। मगर दीक्षा ने झोला नही दिया। नोकझोंक भी हुयी। इसी बीच अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति भी पहुंच गये और परिवार को समझाने का प्रयास किया। एडीएम ने फतेहगढ़ कोतवाल को कड़े निर्देश दिये कि इस मामले में पीड़ित परिवार की मदद करें और जो हंगामा करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।